आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: Home

Bhagalpur: भागलपुर में राजद जिलाध्यक्ष को INDIA गठबंधन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन ने जिले में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम कदम उठाते हुए मंगलवार को 15 सदस्यीय जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया. समिति का संयोजक राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से चुना गया. यह निर्णय भीखनपुर स्थित सीपीआई कार्यालय में आयोजित गठबंधन दलों की संयुक्त बैठक में लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर यादव ने की, जबकि संचालन भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य मुकेश मुक्त ने किया. गठित समिति में माकपा, भाकपा, भाकपा-माले, कांग्रेस, वीआईपी व राजद के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

सदस्यों में माकपा से दशरथ प्रसाद साह, उपेंद्र प्रसाद यादव, भाकपा से डॉ. सुधीर शर्मा, देव कुमार यादव, भाकपा-माले से बिंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त, वीआईपी से प्रदीप कुमार निषाद, रूपेश कुमार निषाद, कांग्रेस से ई. परवेज जमाल, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, और राजद से विश्वजीत कुशवाहा प्रमुख हैं.

तीन पदेन सदस्यों में नवगछिया से राजद के अलख निरंजन पासवान, वीआईपी के सुधीर प्रसाद सिंह निषाद और भाकपा-माले के गौरीशंकर राय शामिल हैं.

बैठक में विभिन्न दलों के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिनमें माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद साह, भाकपा के राज्य कमेटी सदस्य डॉ. सुधीर शर्मा, भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, कांग्रेस के गिरिधर राय, राजद की सीमा जायसवाल, वीआईपी के प्रदीप निषाद समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल थे.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें