Bihar Flood: बिहार में नदियां अब उफान पर है. खासकर गंगा और कोसी तो खतरे के निशान को पार कर गयी है. गंगा-कोसी एवं उसकी सहायक नदियों का पानी निचले इलाके को पार कर शहर तक पहुंच चुका है. भागलपुर के दीपनगर में झुग्गी बस्तियों में बाढ़ का पानी फैल गया है, तो वहीं सुलतानगंज में गंगा घाट की 12 सीढ़ियां डूब गयी है.
Bihar Flood : बिहार में गंगा और कोसी, इन दोनों नदियों का पानी अब खतरे के निशान को पार कर ऊपर बहने लगी है. जिससे बाढ़ का पानी शहर तक पहुंचने लगा है. भागलपुर में दीपनगर इलाके में झुग्गी बस्तियों में पानी फैल गया है. टीएमबीयू कैंपस के साथ ही शहर चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर चुका है.टीएमबीयू कैंपस के साथ ही शहर चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर चुका है. सुलतानगंज में गंगा घाट की 12 सीढ़ियां डूब गयी हैं. श्रावणी मेले के लिए तैयार जर्मन हैंगर टेंट सिटी भी बाढ़ की इसकी चपेट में आ गया है.
मुंगेर : गंगा ऊफनाई, कई गांवों का शहर से संपर्क टूट
मुंगेर में भी गंगा ऊफना गयी है. कई गांवों का शहर से संपर्क टूट चुका है. गंगा पार के आधे दर्जन पंचायत बाढ़ के पानी से घिर गया है. गंगा पार कुतलुपुर, जाफरनगर व टीकारामपुर पंचायत पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर चुका है. मुंगेर जिले में तीन दर्जन से अधिक पंचायत व नगर निगम मुंगेर के वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं. रतनपुर पंचायत के लोगों को 7-8 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर बरियारपुर प्रखंड की ओर आना पड़ रहा है.
कटिहार : सभी नदियां उफान पर
कटिहार में भी सभी नदिया उफानपर हैं. कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. शेरमारी, चांयटोला, कटरिया, बाघमारा, पचखुटी, मेहर टोला, कुरसेला बस्ती, पत्थल टोला, खेरिया, तीनघरिया, गांधी ग्राम बिंदटोली, बालू टोला, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही, आदर्श ग्राम यादव टोली, गुमटी टोला मधेली, मलेनियां मिर्जापुर, बल्थी महेशपुर आदि गांव बाढ़ से घिर चुका है. पुलिया पर कलवलिया नदी के पानी का लगातार दबाव बढ़ रहा है.
ऊंचे स्थलों की तलाश में कई लोगों ने घर छोड़ा
सुपौल में तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर आंगन के साथ-साथ सड़क पर पानी जमा हो गया है. पानी फैलने के साथ ही ऊंचे स्थान की तलाश में लोगों ने घर छोड़ दिया है. पूर्णिया में परमान व बकरा नदी की उफनती जलधारा तटों को पार कर निचले इलाकों में फैलने लगा है.
भागलपुर : टीएमबीयू के पीछे तेजी फैल रहा खेतिहार जमीन पर बाढ़ का पानी
भागलपुर में बा़ढ़ विस्थापित लोग टीएमबीयू टिल्हा कोठी पहुंचने लगे हैं. दिलदारपुर बिंद टोली की महिला ने बतायी कि दियारा क्षेत्र के सभी घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दूसरी ओर टीएमबीयू परिसर के पीछे खेती जमीन पर बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. आदमपुर घाट, बैंक कॉलोनी, मानिक सरकार घाट क्षेत्र, गोलाघाट क्षेत्र, किलाघाट क्षेत्र आदि में गंगा के पानी के साथ-साथ नाले का गंदा पानी भरता जा रहा है. इससे इन क्षेत्रों में रह रहे किरायेदारों ने घर छोड़ दिया है.
दीपनगर झुग्गी-बस्ती के 100 घर डूब गये. दीपनगर झुग्गी बस्ती समीप बनाये गये पार्षद भवन में बाढ़ का पानी घुस गया है. कहलगांव में भोलसर पंचायत के कुलकुलिया, पकड़तल्ला, आमापुर, चानपुर, एकचारी, रामपुर खड़ाहरा, धनौरा पंचायत के चांय टोला, कटोरिया, ओगरी पंचायत के ओगरी, बांद्रा बगीचा, सर्वदीपुर, महेशामुंडा के गांव के नजदीक लगी सब्जी एवं अन्य फसले डूबने लगी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.