Bhagalpur News : समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभिन्न निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए.
आवेदनों का क्रॉस वेरिफिकेशन करने का निर्देश
बैठक में SIR के दौरान प्राप्त प्रपत्र 6, 7 और 8 के निष्पादन की विधानसभा वार समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का क्रॉस वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाए और अधिकतम 5 दिनों के भीतर सभी प्रपत्रों का निष्पादन पूरा कर लिया जाए.
CAPF और AMF का सत्यापन करें तत्काल
इसे भी पढ़ें-फसल क्षति आकलन पर समीक्षा बैठक, DM ने दिए सख्त निर्देश
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया कि 3 सितंबर तक ही CAPF अवसान स्थल का सत्यापन कर लिया जाए. साथ ही, सभी मतदान केंद्रों पर AMF (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) का सत्यापन भी तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए.
BDO को मिलस बूथ टैगिंग प्लानिंग अभी से करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सेक्टर पदाधिकारी, SST, FST की सूची की जांच कर लें और बदलाव की आवश्यकता हो तो तुरंत सूचित करें.
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जल्द ही भेद्यता (Vulnerability) आकलन पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ को CAPF के लिए बूथ टैगिंग प्लानिंग अभी से करने के निर्देश मिले.
क्षेत्र बदर प्रस्ताव थाने के माध्यम से भेजवाने का आदेश
बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों एसडीओ और सीडीपीओ को विधि-व्यवस्था से संबंधित कार्रवाई के आंकड़े संकलित करने का निर्देश दिया. उन्होंने BNSS की धारा 107 और 110 के तहत कार्रवाई, बॉन्ड डाउन और क्षेत्र बदर प्रस्ताव थाने के माध्यम से भेजवाने का आदेश दिया.
मतदान केंद्रों और संपर्क मार्ग की होगी जांच
सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे मतदान केंद्रों से सड़क संपर्कता की जांच करें. अगर किसी बूथ से सड़क खराब है तो संबंधित विभाग को चिन्हित कर पूर्व में मरम्मती का प्रस्ताव भेजा जाए.
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र संख्या, मतदाता संख्या और अन्य विवरण की मार्किंग कराने का आदेश दिया गया.
डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर का चयन
डीएम ने सभी ईआरओ को उपयुक्त स्थल का चयन कर डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 30 बूथ पर एक रिसीविंग सेंटर बनाया जाए, ताकि पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम जमा करने में सुविधा हो.
इसके साथ ही नजदीक में ही वाहन पड़ाव स्थल का चयन करने और सभी मार्गों पर पेट्रोल पंप चिन्हित करने के निर्देश दिए गए. वाहनों पर बूथ नंबर का स्टीकर चिपकाने और चालकों को पहले से तेल कूपन उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें- खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता
शिक्षा और आईसीडीएस विभाग को भी मिली जिम्मेदारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर रसोइयों की टैगिंग करने का निर्देश दिया गया. वहीं डीपीओ आईसीडीएस को सेविका-सहायिका की टैगिंग की जिम्मेदारी दी गई.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल और सभी बीडीओ बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे.
इसे भी पढ़ें-
अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें