Purnia News: पूर्णिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में राजस्व महाअभियान को लेकर अंचलाधिकारी ईशा रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पटना से आए पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, विकास कुमार और प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी कर्मी मौजूद रहे.
राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान प्रत्येक हल्के में जमीन संबंधी मामलों के समाधान के लिए तीन-तीन शिविर आयोजित किए जाएंगे. बैठक में चार अहम मुद्दों—परिमार्जन, छूटी हुई जमाबंदी का निष्पादन, आपसी पंचनामा बंटवारा और उत्तराधिकारी बंटवारा—पर विशेष चर्चा हुई.
अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि परिमार्जन प्लस के जरिए जमीन से जुड़ी त्रुटियों की पहचान कर उनका निष्पादन किया जाएगा. जमाबंदी पंजी को अपडेट करने और शिकायतों के निपटारे के लिए आवेदन शिविर में आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले से मौजूद रहेंगी ताकि लोगों को बार-बार भटकना न पड़े. पटना से आए पदाधिकारी ने अपील की कि सभी लोग आपसी सहयोग के साथ अभियान को सफल बनाएं. अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति को अपनी जमीन का सही हक मिले और विवाद समाप्त हों. प्रत्येक शिविर का प्रभारी राजस्व कर्मचारी नियुक्त किया गया है.
राजस्व महाअभियान की तैयारी और योजना
अंचलाधिकारी ने बैठक में सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान प्रत्येक हल्के में तीन-तीन शिविर आयोजित किए जाएं. यह शिविर जमीन से जुड़े मामलों के समाधान और शिकायतों के निपटारे के लिए होंगे.
नागरिकों के लिए आवेदन और सुविधा
जनता के लिए आवेदन शिविर में आवेदन लेने और समस्याओं के निपटारे की पूरी व्यवस्था रहेगी. परिमार्जन प्लस के जरिए जमीन संबंधी त्रुटियों को चिन्हित किया जाएगा और जमाबंदी पंजी को अपडेट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल
Sourav Ganguly: गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी