35.6 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Rajasthan: जघन्य अपराध का खुलासा; 4 साल की बेटी को मारा, लाश अलमारी में छिपाकर भागे दरिंदे

Rajasthan: हत्या के बाद उन्होंने बच्ची के शव को प्लास्टिक में लपेटकर जयपुर से 300 किलोमीटर दूर बारां जिले तक पहुंचाया और फिर उसे अलमारी में छिपाकर फरार हो गए.

Rajasthan News: राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके लिव-इन पार्टनर ने मिलकर अपनी 4 साल की बेटी की जान ले ली. हत्या के बाद उन्होंने बच्ची के शव को प्लास्टिक में लपेटकर जयपुर से 300 किलोमीटर दूर बारां जिले तक पहुंचाया और फिर उसे अलमारी में छिपाकर फरार हो गए. इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के पिता ने अलमारी खोली और शव देखकर सन्न रह गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

दरअसल, रोशनबाई नाम की महिला अपने लिव-इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ जयपुर में रहती थी.

विवाद में गई मासूम की जान.

रोशनबाई की अपने पहले पति से एक बेटी इशिका थी, जिसकी उम्र महज 4 साल थी. रोशनबाई पिछले 7 महीनों से अपनी बेटी इशिका और लिव-इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ रह रही थी. एक दिन रोशनबाई और महावीर के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, और इसी विवाद में उन्होंने मासूम इशिका की जान ले ली. अपराध को छिपाने के लिए दोनों ने मिलकर एक योजना बनाई. उन्होंने बच्ची की लाश को प्लास्टिक की थैली में डाला और दुपट्टे से बांध दिया. इसके बाद वे लाश को लेकर महावीर के पैतृक घर बारां पहुँचे और वहाँ उसे एक अलमारी में रख दिया.

बदबू और खून से खुला राज.

शनिवार को महावीर के पिता जयराम बैरवा किसी काम से कमरे में आए, तो उन्हें कमरे से तेज बदबू आई. उन्होंने देखा कि अलमारी से खून टपक रहा था. जब उन्होंने अलमारी खोली, तो अंदर रखी लाश देखकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महावीर बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रोशनबाई की तलाश जारी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, महावीर बैरवा के खिलाफ पहले से ही हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक साल पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटा था.

Important Points-

  • शनिवार को महावीर के पिता जयराम बैरवा किसी काम से कमरे में आए तो उन्हें तेज बदबू आई. उन्होंने देखा कि आलमारी से खून टपक रहा था. जब आलमारी खोला, तो उन्हें उसमें रखी लाश दिखी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • महावीर बैरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रोशनबाई की तलाश की जा रही है. महावीर बैरवा के खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. वह एक साल पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटा था.
इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
37 ° C
37 °
37 °
39 %
3.9kmh
100 %
Sat
37 °
Sun
36 °
Mon
38 °
Tue
39 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close