Bhagalpur News: बिहार ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी बीमा पॉलिसियों का समय पर नवीकरण सुनिश्चित करें. बैंक ने कहा है कि नवीकरण की अंतिम तिथि 1 जून 2025 है, और यदि इस तिथि तक खाते में आवश्यक प्रीमियम राशि नहीं रहती है, तो पॉलिसी स्वतः समाप्त मानी जाएगी.
ग्रामीण बैंक ने बताया कि PMJJBY के लिए ₹436 और PMSBY के लिए ₹20 की प्रीमियम राशि 1 जून को खातों से स्वतः डेबिट की जाएगी। इसके लिए ग्राहक 25 मई से 1 जून के बीच अपने बचत खाते में पर्याप्त राशि बनाए रखें.
बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी कारणवश प्रीमियम की कटौती नहीं हो पाती है, तो ग्राहक को अगली कार्य तिथि पर तत्काल अपनी संबंधित शाखा या बैंक एजेंट से संपर्क करना चाहिए.
नवीकृत बीमा पॉलिसी की वैधता 1 जून 2025 से 31 मई 2026 तक रहेगी. बैंक ने सभी पॉलिसीधारकों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है ताकि बीमा लाभ निर्बाध रूप से जारी रह सके.
इसे भी पढ़ें-
- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी आर गवई, शपथ लेते वक्त दिखे भावुक
- पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट; डॉक्टरों पर बंधक बनाने का आरोप
- कांवरियों के लिए खुशखबरी; सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग होगा चौड़ा, यात्रा बनेगी सुगम
- अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक से SRH ने LSG को 6 विकेट से हराया, लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर