Rekha-Jaya Bachchan Hug: इन दिनों अमिताभ बच्चन की फैमिली सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स की माने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच बिग बी की कई पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बिग बी भी हमेशा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
Rekha-Jaya Bachchan : रेखा और जया बच्चन का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रेखा भागकर जया के पास जाती हैं और उन्हें हग करती हैं. रेखा के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब आईं थीं हालांकि कभी दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. रेखा कई इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी थीं मगर बिग बी कभी कुछ नहीं बोले. रेखा और जया एक टाइम पर बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं लेकिन बिग बी से अफेयर के बाद दोनों की दोस्ती खत्म हो गई. एक बार रेखा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में जया को जाकर गले लगा लिया था. अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से साल 2015 में नवाजा गया था. उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. जैसे ही बिग बी के नाम की अनाउंसमेंट हुई वैसे ही रेखा और जया बच्चन अपनी सीट से खड़ी हो गईं.
खुशी इतनी ज्यादा की जया को लगा लिया गले
बिग बी अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलने पर रेखा इतनी खुश हो गईं कि वो भागकर जया बच्चन के पास गईं और उन्हें जोर से हग करके बधाई थी. वहीं, अमिताभ बच्चन स्टेज पर अवॉर्ड लेने चले गए थे. दोनों ने फिर एक साथ खड़े होकर अमिताभ बच्चन को अव़ॉर्ड लेते हुए देखा. जया बच्चन और रेखा के गले लगने वाला वीडियो उस समय खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें : साल में चार फिल्में करने पर ट्रोल करने वालों को Akshay Kumar का करारा जवाब, कहा-बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.