31.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Reels On WhatsApp: व्हाट्सऐप पर भी अब देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, ऐसे करेगा काम

- Advertisement -

Reels On WhatsApp: अगर हम आपसे कहें कि आप अब WhatsApp पर Instagram Reels देख सकेंगे, तो आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह संभव है. मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर रील्स देखी जा सकती हैं.

WhatsApp: हर कोई यही चाहता है कि सोशल मीडिया के एक ही प्लेटफॉर्म पर जरूरत की सभी सुविधाएं मिल जाये. इसके इसके मद्देनजर WhatsApp पर Instagram Reels देखने जैसी व्यवस्था की गयी है. दरअसल, खाली वक्त में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर रील्स स्क्रॉल करते नजर आते हैं. जैसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में मजा आने लगता है, वैसे ही किसी का व्हाट्सऐप पर मैसेज आ जाता है. ऐसे में दोनों ऐप्स के बीच स्विच करना, किसी को भी परेशान कर देता है, पर अब व्हाट्सऐप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देख सकेंगे.

मेटा ने अपने सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम औरव व्हाट्सऐप यूजर्स को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देखने की सुविधा दे दी है.

क्या है नया फीचर?

इंस्टाग्राम रील्स को WhatsApp पर देखना बहुत ही आसान है. हालांकि, शुरुआत में आप बहुत ही कम रील्स व्हाट्सऐप पर देख सकते हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में मेटा अपने इस फीचर में बदलाव करेगा और हम व्हाट्सऐप पर ज्यादा रील्स देखने का मजा उठा पायेंगे. 

ऐसे देख सकेंगे व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स

  • फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
  • व्हाट्सऐप के होम स्क्रीन पर मेटा एआइ का आइकन ढूंढें.
  • आइकन नीले व गुलाबी रंग का होगा.
  • अब इस आइकन पर क्लिक करें.
  • मेटा एआइ का आइकन क्लिक करने के बाद एक चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा.
  • चैट बॉक्स के नीचे टेक्स्ट इनपुट बॉक्स नजर आयेगा, जो एक नॉर्मल चैट इंटरफेस की तरह ही है.
  • इस चैट बॉक्स में आप अंग्रेजी में ‘शो मी इंस्टाग्राम रील्स’ लिखें. इसके बाद सेंड पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप सेंड पर क्लिक करेंगे, वैसे ही कुछ सेकेंड्स में आपकी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम की रील्स दिखने लगेंगी.
  • रील्स पर क्लिक कर सकते हैं.
  • जैसे ही आप रील्स पर क्लिक करेंगे, यह आपको इंस्टाग्राम पर ले जाएगा.
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
70 %
0kmh
75 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें