Teacher Bharti 2025: दिल्ली सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (PRT) पदों पर नियुक्ति के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है. कुल 1180 पदों पर यह नियुक्तियां होंगी. इनमें 502 पद सामान्य वर्ग, 306 ओबीसी, 137 ईडब्ल्यूएस, 166 एससी और 69 एसटी वर्ग के लिए तय किए गए हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 17 सितंबर 2025 से होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है.
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
- DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- नए उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें, जबकि पुराने उम्मीदवार सीधे लॉगिन कर सकते हैं.
- आवेदन पत्र को सही-सही भरकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
- अंत में आवेदन की प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रखें.
जानें, वेतनमान और चयन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हो सकता है.
BElEd वाले कर सक सकेंगेअप्लाई
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो. साथ ही CTET (प्राइमरी लेवल) पास होना जरूरी है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास DElEd, JBT, ETE, DIET या BElEd में से किसी एक का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें-
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा