Realme एक बार फिर से भारतीय बाजार में हलचल मचाने को तैयार है. कंपनी ने अपनी नई Realme 15 Series के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 24 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च होगी और इस बार ब्रांड का नया चेहरा होंगे अभिनेता विक्की कौशल, जो Realme के आत्मविश्वासी और युवा अप्रोच को और मजबूती देंगे.
AI Edit Genie से सजेगा स्मार्टफोन एक्सपीरियंस
Realme 15 Series में दो स्मार्टफोन होंगे – Realme 15 और Realme 15 Pro, दोनों ही 5G सपोर्टेड होंगे. खास बात है इसमें दिया गया नया AI Edit Genie फीचर, जो एक वॉयस-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल है. यूजर्स केवल वॉयस कमांड देकर अपनी फोटोज को एडिट कर सकेंगे — जिससे फोटो एडिटिंग अब बच्चों का खेल बन जाएगी.
Realme 15 Pro तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा:
- Flowing Silver
- Velvet Green
- Silk Purple
कैमरा, परफॉर्मेंस और लुक — सब कुछ नया
Realme 15 Series को कंपनी एक AI Party Phone के रूप में प्रमोट कर रही है, जिसमें यूजर्स को मिलेगा
- बेहतर कैमरा क्वालिटी
- तेज़ प्रोसेसर
- और प्रीमियम डिजाइन
Realme के CMO फ्रांसिस वोंग ने कहा कि विक्की कौशल की पर्सनालिटी हमारे ब्रांड की पहचान से मेल खाती है और इससे यूजर्स के साथ ब्रांड का इमोशनल कनेक्शन और मज़बूत होगा.
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा
Please subscribehttps://t.co/Y63epCAYlP
— HelloCities24 (@Hc24News) July 5, 2025