RCP Singh: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है.
RCP Singh: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नयी पार्टी बना ली है और इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीब रहे हैं और अब उन्हाेंने नयी पार्टी बनायी है. पार्टी का नाम रखा है "आप सब की आवाज". आरसीपी सिंह ने कहा कि 'आसा' का संविधान अन्य पार्टियों के संविधान से अलग होगा. आरसीपी सिंह अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि आज दीपावली है और दीप जलाया जाता है.
दीप आशा जगाता है. तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम रखा है शॉर्ट में नाम ही ‘आसा’ है. पार्टी का नाम आसा है और इसका फूल फॉर्म “आप सब की आवाज” है. आप सब की आवाज बनेगी.
आरसीपी सिंह ने कहा कि 2025 का जो चुनाव होगा उसमें हमारे साथी जो मजबूती से लड़ना चाहते हैं वह चुनाव लड़े. हमारे पास अभी 140 मजबूत उम्मीदवार तैयार हैं. भारतीय संविधान के प्रति शपथ लेनी होती है, जो भारतीय संविधान की मूल भावना है देश की एकता अखंडता. सबको उसमें समाहित करते हुए जो हमारा प्रियमुल है. संविधान का उसमें से जितने महत्वपूर्ण भावनाएं हैं, जो सिद्धांत है उसको हम लोगों ने अपने पार्टी के संविधान में शामिल किया है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा आयताकार और तीन रंगों का होगा, सबसे ऊपर हरा रंग होगा, बीच में पीला रंग होगा और सबसे नीचे नीला होगा. यह हमारे पार्टी का झंडा होगा और बीच में जो पीला रंग है उसी में जब चुनाव आयोग हमें चिन्ह देगा तो वह बीच में काले रंग में अंकित होगा.
आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना शराबबंदी को फेल बताया और कहा कि किसी के खान-पान पर आप रोक नहीं लगा सकते हैं. हम लोग शराब रोकने के लिए जनजागरण का कार्यक्रम करेंगे. कितने ग्रामीण इलाके हैं, जहां उनके बच्चे उनके लोग जो हैं जेल में चले गए तो इसमें सुधार की आवश्यकता है. शराबबंदी से सरकार का कई हजार करोड़ का लॉस है.