RBI New Governor: सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा(Sanjay Malhotra) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है. वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे. वे मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.
RBI New Governor: रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा आरबीआई के नये गवर्नर होंगे. 11 दिसंबर,2024 बुधवार को पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल तीन सालों के लिए होगा. वह आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. दरअसल, 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
संजय मल्होत्रा को 11 दिसंबर 2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. इससे पहले संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे.
संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26 वें गवर्नर होंगे. वह 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं. वो बुधवार से मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. बता दें, शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है और इसके मद्देनजर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला किया है.
राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है.
मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस और टैक्सेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और माइन्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. उनका 33 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है.
वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के रूप में सर्व करने से पहले उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था. मल्होत्रा के पास राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में एक्सपर्टाइज है.