28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडRavi Kishan को फ्री घर-बिजली-पानी सहित लग्जरी सुविधाएं, सरकार उठाती है अस्पताल...

    Ravi Kishan को फ्री घर-बिजली-पानी सहित लग्जरी सुविधाएं, सरकार उठाती है अस्पताल का खर्च भी, Salary 1 लाख रुपये

    Ravi Kishan Ki Salary: फिल्म स्टार रवि किशन दूसरी बार सांसद बने हैं. इन्हें भी अन्य सांसदों की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं. बतौर सांसद उन्हें एक लाख रुपये सैलरी भी दी जाती है.

    Ravi Kishan Salary: फिल्म स्टार रवि किशन एक बार फिर से सांसद बन चुके हैं. साल 2019 के लोकसभा में उन्होंने गोरखपुर सीट से जीत हासिल की थी. जबकि भाजपा ने उन्हें साल 2024 में भी गोरखपुर से ही टिकट दिया था. इस बार भी रवि चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

    Ravi Kishan सिनेमा के सफल स्टार हैं. भोजपुरी के अलावा उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी काम किया है. वहीं राजनीति की पिच पर भी वे लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. यूं तो रवि अपनी फिल्मों के दम पर करोड़ों रुपये कमाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि एक सांसद के रूप में उनकी सैलरी कितनी है और सरकार और क्या-क्या सुविधाएं देती है ?

    एक लाख रुपये रवि किशन की सैलरी

    रवि किशन को वह सभ्ज्ञी सुविधाएं दी जाती है जो अन्य सांसदों को भी मिलती है. उनकी मंथली सैलरी एक लाख रुपये होती है. हालांकि सैलरी से अधिक सांसदों को भत्ते मिल जाते हैं. रवि किशन को हर महीने 70 हजार रुपये अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रूप में दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें 60 हजार रुपये का भत्ता स्टाफ की सैलरी, स्टेशनरी और अन्य खर्च के लिए मिलता है.

    बिजली-पानी-टेलीफोन कॉल मुफ्त

    एक सांसद को और भी कई सुविधाएं फ्री मिलती है. रवि किशन को हर साल 50,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. इसके अलावा हर साल 4,000 लीटर पानी भी मुफ्त मिलता है. इसके अलावा एक्टर को सालाना डेढ़ लाख तक मुफ्त टेलीफोन की सुविधा और हाईस्पीड इंटरनेट भी दिया जाता है. 

    रोजाना 2 हजार रुपये, मुफ्त आवास

    रवि को हर दिन के खर्च के लिए अलग से 2 हजार रुपये की सुविधा भी मिलती है. वहीं सांसदों को सरकार की तरफ से मुफ्त घर भी मिलता है. अगर वे सरकारी बंगले में नहीं रहना चाहते है तो बदले में हर माह 2 लाख रुपये होम अलाउंस के ले सकते हैं. इसके अलावा सांसदों का मेडिकल खर्च भी सरकार ही उठाती है. 

    36 करोड़ रुपये है रवि की नेटवर्थ

    रवि किशन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल है. एक्टर के पास मुंबई, जौनपुर और गोरखपुर में कुल 11 बंगले है. वहीं उनके कार कलेक्शन में स्ट्रीट बॉब, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें