आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Raunak Kedia murder case : बिहार के भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके विरोध में शुक्रवार(09 अगस्त) को भागालपुर बाजार बंद रहा. बड़ी तादाद में कारोबारी व संगठन से जुड़े सदस्य सड़क पर उतरे और बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी.

हत्या के विरोध में बंद रहा भागलपुर बाजार.

Raunak Kedia murder case: भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके के विरोध में 09 अगस्त शुक्रवार को भागलपुर बाजार बंद रहा. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को ही अपनी बैठक में भागलपुर बाजार को करने का फैसला लिया था. इसके मद्देनजर बड़ी तादाद में कारोबारी और संगठन से जुड़े लोग शुक्रवार को दुकानदारों से दुकानों को बंद रखने की अपील करते नजर आए. भागलपुर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. 

बुधवार की रात को अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अपराधियों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया था. घात लगाए अपराधियों ने रौनक को उसके घर के समीप ही गली में निशाना बनाया और उसके सिर में कई गोलियां दाग दी. रौनक की हत्या करके अपराधी फरार हो गए.

चेंबर कार्यालय में आगे की रणनीति तय करने को लेकर बैठक.

दुकानदारों ने किया समर्थन, गिरा रहा दुकानों का शटर

 दुकानदारों ने समर्थन किया. यही वजह रही कि शुक्रवार को भागलपुर बाजार के सभी दुकानों के शटर गिरे रहे. इसके एक दिन पूर्व गुरुवार को दवापट्टी की दुकानें बंद थीं. मारवाड़ी युवा मंच व ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का बैनर लेकर कारोबारी दुकानों से दुकान बंद कराने की अपील करने सड़क पर उतरे थे. माइकिंग के जरिए भी बंद का आह्वान किया गया. पूरे बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.

हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

इस बंद से कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को सामानों की खरीदारी में भी समस्या आयी. इधर, बंद कराने उतरे कारोबारी अपनी सुरक्षा और रौनक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग करते नजर आए. वहीं , पुलिस ने कारोबारियों को रोकने की कोशिश की तो व्यापारी भड़क उठे और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें