Ratan Tata Last Rites: सुप्रसिद्ध उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा अब दुनिया में नहीं रहे. उनका 86 साल की उम्र में बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार रात ही उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया.
Ratan Tata Last Rites:सुप्रसिद्ध उद्योपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा दुनिया में नहीं रहे. उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया. बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रतन टाटा ने आखिरी सांस ली. बुधवार रात ही उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में कर सकेंगे. यहां गुरुवार दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.