Ranchi News : छठ महापर्व के मद्देनजर रांची नगर निगम ने राजधानी के सभी जलाशयों और घाटों की सफाई शुरू कर दी है. निगम की टीमें शहर के 74 चिह्नित छठ घाटों और उनके संपर्क मार्गों पर विशेष अभियान चला रही हैं. रविवार को वार्ड नंबर-7 स्थित जुमार नदी घाट में सफाई अभियान के दौरान जेसीबी की मदद से गंदगी और मिट्टी हटाकर पूरे मार्ग का समतलीकरण किया गया. इसी तरह चडरी तालाब, जेल तालाब, कांके डैम, अरगोड़ा, बांधगाढ़ी पुंदाग, करमटोली, दिव्ययान, टेतर टोली, बटन, जगन्नाथपुर और मधुकम तालाब सहित अन्य घाटों पर भी सफाई कार्य जारी है.
निगम की टीमों ने आज बड़ा तालाब, सरोवर नगर कांके डैम, मधुकम तालाब और अरगोड़ा तालाब में जल शुद्धिकरण के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर फिटकरी डाली. साथ ही घाटों के आसपास के क्षेत्रों में ग्रास कटिंग और भूमि समतलीकरण का काम किया गया ताकि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सके.
निगम प्रशासक के निर्देश पर इस वर्ष तालाबों के चारों ओर खुले स्थान को बढ़ाने और घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छठ पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाए रखा गया है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. श्रद्धालु किसी भी समस्या या जानकारी के लिए निगम के टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा