Home क्राइम Ranchi News : HDFC बैंक कर्मी की हरमू में गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद हथियार लहराते हुए पैदल भागे अपराधी

Ranchi News : HDFC बैंक कर्मी की हरमू में गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद हथियार लहराते हुए पैदल भागे अपराधी

0

Ranchi News : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी के पीछे शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है.

Ranchi News : रांची के हरमू में एक बैंक कर्मी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. बैंककर्मी को अपराधियों ने दौड़ाकर गोली मारी है. मृतक की पहचान अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राज कुमार मेहता व अरगोड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

अभिषेक सिंह को अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मारी है, क्योंकि घटनास्थल के कई स्थानों पर खून गिरा मिला है. मृतक के दोस्त प्रिंस कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार सिंह एचडीएफसी बैंक की मेन रोड शाखा में लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत था.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम : यहां क्या कर रहे हो? चलो जो समान है निकालो

दोनों जगन्नाथपुर जा रहे थे. तीन युवकों ने दोनों दोस्तों को रोक लिया. तीनों ने अभिषेक सिंह और प्रिंस से पूछा, यहां क्या कर रहे हो? चलो जो समान है, निकालो. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटा दी. अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले प्रिंस से उसका मोबाइल फोन और पैसा लूट लिया. इसके बाद वे अभिषेक से भी उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास करने लगे. महंगा मोबाइल फोन होने के कारण अभिषेक उसे अपराधियों को देने को तैयार नहीं था. वह भागने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी और मोबाइल फोन लूट कर पैदल ही वहां से भाग निकले. घटना के बाद प्रिंस अपने घर गया और घटना की सूचना ‘डायल 100’ पर पुलिस को दी और वापस घटनास्थल पर पहुंचा. मामले मेंरांची पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Exit mobile version