Ranchi News : चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी, जिन्हें 28 अगस्त को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल न्यायिक हिरासत से बाहर नहीं हो सके. एसीबी की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका अस्वीकार कर दी. सहनी ने एक सितंबर को जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने इसे मंजूरी नहीं दी. शिकायतकर्ता धनंजय प्रसाद, जो सिसई के जनसेवक हैं, ने शिकायत की थी कि लेखापाल ने उनकी भविष्य निधि जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर सहनी को नकद राशि लेते हुए पकड़ा था.
बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान में 1297 उपभोक्ता पकड़े गए
रांची. राज्यभर में बिजली चोरी रोकने के लिए जेबीवीएनएल एपीटी टीम ने सात से नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभियान चलाया. इस दौरान 17 सर्किल में 8893 उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गई, जिनमें 1297 उपभोक्ता चोरी करते पकड़े गए. संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कुल दो करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. धनबाद में 1303 स्थानों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 101 एफआईआर दर्ज की गई, जबकि कोडरमा में 208 स्थानों पर जांच हुई और 44 मामले बने.
रांची में 961 स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें 94 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. एपीटी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने सभी से अपील की है कि बिजली चोरी की सूचना 94311-35515 पर दें; सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
धरती आबा आदिवासी फिल्म फेस्टिवल 14 अक्टूबर से, झारखंड में पहली बार सजेगा अनोखा सिनेमाई मंच
मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में चयन प्रक्रिया शुरू, छात्रों में उत्साह
बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा