Ranchi News : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के रिक्त पदों पर नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं के तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को आवेदन जमा करना शुरू कर दिया गया है. याचिकाकर्ताओं के पास अब आवेदन देने के लिए केवल पांच-छह दिन शेष हैं.
झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ ने आदेश दिया था कि याचिकाकर्ताओं को आदेश की तिथि से आठ सप्ताह के अंदर जेएसएससी सचिव के पास आवेदन जमा करना होगा. इसके अलावा, कोर्ट ने जेएसएससी और राज्य सरकार को शेष 2034 रिक्तियों को योग्य उम्मीदवारों से छह महीने के भीतर भरने का निर्देश दिया है. अधिवक्ता शेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अदालत ने एक सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमीशन का गठन भी किया था.
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कुल 17,784 पदों में से अब तक केवल 12,046 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है और अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 3,704 रिक्तियां खाली रही हैं. शेष 2,034 रिक्तियों को पात्र उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रदान करना आवश्यक है.
इस मामले में जेएसएससी ने 26 विषयों का स्टेट मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी किया था. जिला और राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर नियुक्तियां की गईं, जिससे कई योग्य उम्मीदवार अब तक नियुक्त नहीं हो पाए. याचिकाकर्ताओं की ओर से मीना कुमारी व अन्य द्वारा 258 याचिकाएं दायर की गई थीं. इसके जवाब में जेएसएससी ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दायर की है, जबकि याचिकाकर्ताओं ने कैवियट याचिका पेश की है.
इसे भी पढ़ें-‘हम ही सिखाए हैं, तो छान रहे हैं’, तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी के जलेबी वीडियो पर चुटकी ली