31.7 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Ranchi News : बालू, कोयला, पत्थर और अफीम के अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त, रोक लगाने का मिला निर्देश

Ranchi News : झारखंड सरकार ने बालू, कोयला, पत्थर और अफीम के अवैध कारोबार पर सख्ती बढ़ा दी है. मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अवैध बालू ढुलाई और कोयला-पत्थर खनन पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए. अफीम की खेती पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और सरकारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया. सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी प्रशासन और जनता को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराना है.

- Advertisement -

Ranchi News : रांची. झारखंड सरकार ने बालू, कोयला, पत्थर और अफीम के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया है. रविवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ करीब ढाई घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने राज्यभर में हो रहे अवैध खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अफीम की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने को कहा. मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इस दिशा में किसी तरह की ढिलाई या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पारदर्शी प्रशासन और जवाबदेही पर जोर

इसे भी पढ़ें-छठ पर्व की तैयारी में जुटा रांची नगर निगम, सभी 74 घाटों की सफाई जारी

यह बैठक मुख्य सचिव के रूप में अविनाश कुमार की पहली व्यापक समीक्षा थी. उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रशासन और जनता को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन को अनदेखा न किया जाए और नागरिकों को प्रमाणपत्र समय पर मिलें. जिन जमीनों के दस्तावेज पूरे हैं, उनके म्यूटेशन में देरी न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.

ट्रैफिक व्यवस्था को बनाया जाएगा हाई-टेक

मुख्य सचिव ने ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान प्रणाली लागू की जाए और गृह सचिव प्रत्येक जिले को ई-पॉश मशीनें उपलब्ध कराएं, ताकि चालान ऑनलाइन काटे जा सकें. उन्होंने कहा कि रांची को छोड़कर अन्य किसी जिले में प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन नहीं है, जिसे सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अलग पूल तैयार किया जाए.

जनसंपर्क और पारदर्शिता पर सख्त निर्देश

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपना मोबाइल नंबर जनता के लिए सुलभ रखें, कॉल रिसीव करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें. उन्होंने आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने, ग्राउंड वाटर रिचार्ज कार्य में तेजी लाने और छात्रों के बीच साइकिल वितरण समय पर पूरा करने को कहा.

शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व पर भी समीक्षा

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, अवैध खनन, सिंचाई, सिवरेज सिस्टम, फायर सर्विस, फॉरेस्ट राइट्स और राजस्व सृजन से संबंधित विभागों की भी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि योजनाओं पर होने वाला व्यय पारदर्शी ढंग से किया जाए और परिणाम जनता तक पहुंचे.

कर्मचारियों की कमी पर समाधान का भरोसा

बैठक के दौरान कई जिलों ने अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी की समस्या उठाई. गढ़वा के डीसी ने पदों की कमी का मुद्दा मुख्य सचिव के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने पुलिस बल की उपलब्धता, संसाधनों और उपकरणों की जानकारी भी ली. इस बैठक में सभी जिलों के डीसी और एसपी शामिल हुए.

यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
55 %
2.8kmh
2 %
Mon
26 °
Tue
31 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here