Ranbir Kapoor With Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लाड़ली अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेती है. एक बार फिर नन्ही राहा अपने पापा के साथ नजर आई है.
Raha Kapoor Photos: राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है. राहा सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार भी जब राहा और एक्टर रणबीर नजर आए तो राहा ने सभी की अटेंशन अपनी तरफ ले ली. राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है. वहीं राहा अपने पापा रणबीर के साथ ही पूरे टाइम नजर आई. पैपराजी को देखकर रणबीर ने जहां पोज दिए तो वहीं राहा ने भी पापा के साथ खड़े होकर खूब फोटोज क्लिक करवाई. राहा हर बार की तरह डैडीज गर्ल की तरह ही नजर आईं.
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल
राहा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वाइट और ब्राउन कलर के आउटफिट में राहा बहुत प्यारी लग रही थीं. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में अपने सपनों का नया घर तैयार कर रहे हैं. कपल जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. अक्सर दोनों को लाड़ली राहा के साथ इस आलीशान बंगले के बाहर स्पॉट किया जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें को इन दिनों रणबीर कपूर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की तैयारी में जुटे हुए हैं.
आलिया भट्ट अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में आने वाली है नजर
आलिया भट्ट बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं बताते चलें कि आलिया भट्ट ने बी-टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर से शादी की है. दोनों ने काफी वक्त की डेटिंग के बाद एक-दूजे संग शादी रचाई थी.
ये भी पढ़ें : TMKOC में यह एक्टर अब नहीं दिखेगा, ‘जेठालाल’ भावुक हुए, Dilip Joshi ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.