27.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडRanbir Kapoor With Raha : क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना...

    Ranbir Kapoor With Raha : क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही राहा, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज

    Ranbir Kapoor With Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लाड़ली अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेती है. एक बार फिर नन्ही राहा अपने पापा के साथ नजर आई है.

    Ranbir Kapoor With Raha : क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही राहा, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज
    Ranbir Kapoor With Raha

    Raha Kapoor Photos: राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है. राहा सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार भी जब राहा और एक्टर रणबीर नजर आए तो राहा ने सभी की अटेंशन अपनी तरफ ले ली. राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है. वहीं राहा अपने पापा रणबीर के साथ ही पूरे टाइम नजर आई. पैपराजी को देखकर रणबीर ने जहां पोज दिए तो वहीं राहा ने भी पापा के साथ खड़े होकर खूब फोटोज क्लिक करवाई. राहा हर बार की तरह डैडीज गर्ल की तरह ही नजर आईं.

    वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल

    राहा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वाइट और ब्राउन कलर के आउटफिट में राहा बहुत प्यारी लग रही थीं. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में अपने सपनों का नया घर तैयार कर रहे हैं. कपल जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. अक्सर दोनों को लाड़ली राहा के साथ इस आलीशान बंगले के बाहर स्पॉट किया जाता है.  वर्कफ्रंट की बात करें को इन दिनों रणबीर कपूर अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की तैयारी में जुटे हुए हैं.

    आलिया भट्ट अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आने वाली है नजर

    आलिया भट्ट बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं  बताते चलें कि आलिया भट्ट ने बी-टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर से शादी की है. दोनों ने काफी वक्त की डेटिंग के बाद एक-दूजे संग शादी रचाई थी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    83 %
    2.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें