Ramayana: हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें फिल्म रामायण का नाम शामिल है. ये फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म है. लंबे वक्त से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ये माइथोलॉजिकल मूवी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इसकी कास्ट (Ramayana Cast) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक फेमस एक्टर ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. रामायण(Ramayana) की स्टार कास्ट (Ramayana Cast) को लेकर भी सुर्खियां काफी तेज रही हैं.
इस फिल्म में सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा कई अन्य कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
अब खबर आ रही है कि हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता को इस मूवी में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन ऐन मौके पर उस एक्टर ने नितेश की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था.

ये एक्टर बनने वाला था रामायण का विभीषण
रामायण (Ramayana)की कास्ट के लिए सही सेलेब्स का चुनाव करने में काफी समय लगा है. ई टाइम्स की खबर के ज्वेल थीफ मूवी एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को रामायण में विभीषण का रोल प्ले करने का ऑफर मिला था.
बाॅलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वह इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित भी थे और कहीं न कहीं वह इसे करना भी चाहते थे, लेकिन जब जयदीप ने अपनी शेड्यूल टाइमिंग को चेक किया तो उनके पास रामायण के लिए स्पेस नहीं था और ऐसे में उनको रणबीर कपूर की रामायण(Ramayana) को मना करना पड़ा. हालांकि, अगर जयदीप इस मूवी को करते थे शायद वह विभीषण की भूमिका में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ते.

ज्वेल थीफ (Jewel Thief) में नजर आने वाले हैं जयदीप अहलवात
रामायण न सही लेकिन आने वाले समय में जयदीप अहलवात फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) में नजर आने वाले हैं. इस मूवी में उनके साथ सुपरस्टार सैफ अली खान, एक्ट्रेस निकिता दत्ता और कुणाल कपूर अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे. 25 अप्रैल को ज्वेल थीफ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी.

रामायण कब रिलीज होगी ?
फिल्म के पहले हाफ की लगभग 25 से 30 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई है. इस फिल्म पर काम पिछले दो साल चल रहा है. गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अगले साल 2026 में दीवाली के मौके पर रामायण को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें
- रफ्तार में आई देश की इकोनॉमी, 3 सालों में जर्मनी और जापान को पछाड़ निकल जाएगी आगे
- अमेरिका में धराया मोस्ट वांटेड 05 लाख का इनामी हैप्पी पासिया, 14 आतंकी वारदातों का है आरोपी