Rampurhat News:टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में रेलवेने एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए रामपुरहाट रेलवे हेल्थ यूनिट ने मंडल रेलवे अस्पताल, हावड़ा के तत्वावधान में निक्षय शिविर लगाया और यह पूरी तरह से सफल रहा है.
Rampurhat News:टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में रेलवेने एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए रामपुरहाट रेलवे हेल्थ यूनिट ने मंडल रेलवे अस्पताल, हावड़ा के तत्वावधान में निक्षय शिविर लगाया और यह पूरी तरह से सफल रहा है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (डब्ल्यूबीएचएफएंडडब्ल्यू) के सहयोग से 14 और 15 जनवरी, 2025 को दो दिवसीय निक्षय शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. यह पहल राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत 100 दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग कार्यक्रम का हिस्सा था.
132 व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
शिविर में 132 व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में लोगों में बढ़ती जागरूकता को बल मिला. उपस्थित लोगों को निदान और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से लाभ मिला, जिसमें शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कार्यक्रम करने के पीछे जानें उद्येश्य
कार्यक्रम का प्राथमिक ध्यान टीबी और संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के लिए उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान करना और उनकी जांच करना था, ताकि प्रारंभिक पहचान और शीघ्र उपचार सुनिश्चित हो सके. इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य टीबी की रोकथाम और समय पर हस्तक्षेप के महत्वपूर्ण महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था.
इन बीमारियों की हुई जांच
ऊंचाई (एचटी), रक्तचाप (बीपी), नाड़ी और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) आकलन, रैंडम ब्लड शुगर (आरबीएस) परीक्षण, एचआईवी और सिफलिस सह-परीक्षण, टीबी निदान के लिए थूक संग्रह, और सामान्य व प्रणालीगत शारीरिक परीक्षाएं की गयी.
ये भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेलवे का विकास कार्यों पर फोकस, जीएम ने कहा- नई तकनीक का करना होगा प्रयोग
हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स( Healthcare Professionals) की रही टीम
कार्यक्रम की देखरेख प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पेशेवरों की एक टीम ने की, जिसमें डॉ. एम.के. मंडल (एडीएमओ/आरपीएच), डॉ. ए. साहा (डीवाईसीएमओएच-1 सह डीटीओ), डॉ. डी. दफादार (एमओ/यूपीएचसी), डॉ. आर. भगत (जीडीएमओ/आरपीएच), डॉ. ए. शमीम (जीडीएमओ), डॉ. एस. भट्टाचार्य (एमओ-डीटीसी) शामिल थे.