Ramayana Teaser: नितेश तिवारी निर्देशित ‘रामायण’ की पहली झलक 3 जुलाई को सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. रणबीर कपूर को भगवान श्रीराम और यश को रावण के किरदार में देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए. सात मिनट की इस विजन शो रील में राम और रावण का आमना-सामना दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. फिल्म के भव्य सेट, वीएफएक्स और स्टारकास्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
रणबीर कपूर का श्रीराम अवतार, फैंस बोले- यही है असली मर्यादा पुरुषोत्तम
टीजर में रणबीर कपूर ने भगवान श्रीराम के किरदार में बेहद शांत, संयमित और प्रभावशाली प्रस्तुति दी है. उन्होंने इस किरदार के लिए तीर-कमान चलाना सीखा है, जिसकी झलक उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी में साफ दिखती है. फैंस ने उन्हें ‘परफेक्ट श्रीराम’ बताया है. वहीं माता सीता के किरदार में साई पल्लवी की सौम्यता भी दर्शकों को खूब भा रही है.
Also Read-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी
रावण के रूप में यश का लुक सोशल मीडिया पर छाया
‘केजीएफ’ फेम यश फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं, और उनका लुक आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, “पहली बार किसी फिल्म में रावण के लिए टिकट खरीदूंगा.” यश की एंट्री, उनकी गूंजती आवाज़ और आंखों में उभरता विकराल रूप फैंस के दिलों में उतर गया है. फिल्म में सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और अरुण गोविल दशरथ की भूमिका में दिखेंगे.
रामायण सिर्फ फिल्म नहीं, पीढ़ियों की धरोहर
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने टीजर को “पीढ़ियों के लिए विरासत” बताया. उन्होंने कहा, “यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि भावनाओं का समंदर है. जय श्री राम की गूंज अब सिनेमाघरों में सुनाई देगी.” उन्होंने फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा की भव्य सोच की तारीफ करते हुए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बताया.
दिवाली 2026 में रिलीज, दो भागों में आएगी फिल्म
रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 के लिए निर्धारित है. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म न केवल भारत, बल्कि वैश्विक दर्शकों के लिए भारतीय संस्कृति का भव्य परिचय होगी.
इसे भी पढ़ें-
फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!
बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार