Rajya Sabha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित नागरिकों को नामांकित किया है. इनमें विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, समाजसेवी सी. सदानंदन मास्टे, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं.
यह नामांकन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अंतर्गत किया गया है. राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य हो सकते हैं, जिनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं. ये सदस्य वे होते हैं जिन्होंने साहित्य, विज्ञान, कला या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया हो.
उज्ज्वल निकम : कानून से संसद तक का सफर
उज्ज्वल निकम भारत के सबसे चर्चित और प्रभावशाली सरकारी वकीलों में गिने जाते हैं. उनका जन्म 30 मार्च 1953 को महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ था. उनके पिता देवराव माधवराव निकम एक वकील थे और मां विमलादेवी स्वतंत्रता सेनानी थीं. निकम ने विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की और फिर एसएस मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की.
Also Read-कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव
अन्य नामित सदस्य: विविध क्षेत्रों के प्रतिनिधि
- सी. सदानंदन मास्टे – केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद, जिन्होंने शिक्षा और ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय कार्य किए हैं.
- हर्षवर्धन श्रृंगला – भारत के पूर्व विदेश सचिव, जो कूटनीतिक क्षेत्र में भारत की सशक्त उपस्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुनिश्चित करते रहे हैं.
- मीनाक्षी जैन – एक सम्मानित इतिहासकार और शिक्षाविद, जिनके शोध और लेखन ने भारतीय इतिहास और संस्कृति की गहरी समझ को बढ़ावा दिया है.
उनका करियर 1991 के कल्याण बम धमाके से चर्चित हुआ, लेकिन 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट और 2008 के 26/11 हमलों के मुकदमों में उन्होंने विशेष पहचान बनाई. 26/11 के मामले में उन्होंने पाकिस्तान से आए आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
The President of India has nominated Ujjwal Deorao Nikam, a renowned public prosecutor known for handling high-profile criminal cases; C. Sadanandan Maste, a veteran social worker and educationist from Kerala; Harsh Vardhan Shringla, former Foreign Secretary of India; and… pic.twitter.com/eN6ga5CsPw
— ANI (@ANI) July 13, 2025
अन्य नामित सदस्य : विविध क्षेत्रों की प्रतिष्ठित शख्सियतें
केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद सी. सदानंदन मास्टे ने शिक्षा और ग्रामीण विकास में विशेष योगदान दिया है. पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारत की विदेश नीति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं, इतिहासकार मीनाक्षी जैन भारतीय इतिहास, संस्कृति और समाज पर आधारित अपने शोध कार्यों के लिए जानी जाती हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नामित सदस्यों को बधाई दी है. उज्ज्वल निकम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “श्री उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. उन्होंने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मजबूत किया है और न्याय सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. यह खुशी की बात है कि उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. उनके संसदीय जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम
इन चारों नामित सदस्यों की नियुक्ति यह दर्शाती है कि भारतीय लोकतंत्र में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भूमिका को गंभीरता से मान्यता दी जाती है. उज्ज्वल निकम जैसे विधि विशेषज्ञ की संसद में उपस्थिति निश्चित रूप से विधायी चर्चाओं को नई दिशा प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें-
चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा