राष्ट्रीय

Rajya Sabha Election Result: निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य, जानें कौन कहां से जीता चुनाव

Published by
By HelloCities24
Share

Rajya Sabha Election Result: 9 राज्यों की 12 सीटों पर 3 सितंबर को राज्यसभा उपचुनाव होना था. 27 अगस्त को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, लेकिन उससे पहले ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है.

Photo: (Source Amar Ujala)

Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा सदन के लिए होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले ही सभी 12 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार) और एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई. 9 सदस्यों के साथ, बीजेपी की ताकत 96 हो गई है, जिससे राज्यसभा में एनडीए के सदस्यों की संख्या अब बढ़कर 112 हो गई है. राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं. इसमें से फिलहाल, 8 सीटें रिक्त हैं. जिसमें से चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत सदस्यों के लिए रहेगी. हालांकि, सदन की वर्तमान ताकत 237 है, इसलिए बहुमत का आंकड़ा 119 है.

जानें कौन कहां से जीता चुनाव.

12 सीटों पर बीजेपी ने 9 पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार) और एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई.

MP से BJP के केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन चुने गए निर्विरोध

यह सीट जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी. BJP के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश से उपचुनाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है. भाजपा ने 20 अगस्त को कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

निर्विरोध निर्वाचित भाजपा की किरण चौधरी

BJP की किरण चौधरी को निर्विरोध चुन लिया गया. हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में निर्विरोध चुन लिया गया है. हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए किसी अन्य दल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. यह सीट कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी.

बिहार से ये दोनों निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इन दोनों उम्मीदवारों द्वारा 21 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के समय बिहार विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राजग के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के लोकसभा के लिए चुने जाने से राज्यसभा की दो सीट पर यह उपचुनाव कराया गया.

ओडिशा से ममता मोहंता निर्विरोध चुनी गयी

ओडिशा से बीजेपी उम्मीदवार ममता मोहंता को भी उपचुनाव में निर्विरोध चुन लिया गया है. BJP के नेता जगन्नाथ प्रधान ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद ममता मोहंता की जीत की घोषणा की गई. राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद भाजपा नेता ममता मोहंता ने कहा, मैं भगवान जगन्नाथ और ओडिशा की जनता को नमन करती हूं कि उनके आशीर्वाद से मुझे यह अवसर मिला है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज