Home क्राइम Raja Murder Case: हत्या से पहले सोनम रघुवंशी किसे कर रही थी मैसेज? वायरल CCTV से गहराया शक

Raja Murder Case: हत्या से पहले सोनम रघुवंशी किसे कर रही थी मैसेज? वायरल CCTV से गहराया शक

0
Raja Murder Case: हत्या से पहले सोनम रघुवंशी किसे कर रही थी मैसेज? वायरल CCTV से गहराया शक
Raja Murder Case

Sonam Raghuvnashi: मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की संदिग्ध हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को आज (9 जून, 2025) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से बरामद कर लिया गया है. यह मामला बीते 17 दिनों से रहस्य बना हुआ था, जब से राजा की मौत की खबर आई थी और सोनम लापता हो गई थीं. रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सोनम ने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अपने परिजनों को फोन किया, जिसके बाद इंदौर पुलिस की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने उसे एक ढाबे से खोज निकाला.

इस बीच, सोनम रघुवंशी का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस हत्याकांड को नया मोड़ दे दिया है. यह वीडियो हत्या से ठीक पहले का बताया जा रहा है, जिसमें सोनम कुछ संदिग्ध गतिविधि करती दिख रही हैं.

स्कूटी बुकिंग के दौरान का CCTV फुटेज वायरल, संदेह बढ़ा

इस बीच, सोनम रघुवंशी का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम अपने पति राजा के साथ स्कूटी बुक करने जाती दिख रही हैं. जब राजा स्कूटी पर बैठ कर सोनम को हेलमेट पकड़ने के लिए बुलाते हैं, तो सोनम पीछे जाकर मोबाइल फोन पर तेजी से कुछ टाइप करती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यह संदेह गहरा गया है कि वह किसी को गुप्त संदेश भेज रही थीं, और सोशल मीडिया पर इसे हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है.

17 दिन बाद सामने आई सोनम, CBI जांच की मांग

राजा रघुवंशी की मौत के करीब 17 दिन बाद सोनम का पता चला है. इस दौरान एमपी और मेघालय पुलिस मामले की जांच में जुटी थीं. सोनम का गाजीपुर में अचानक मिलना और खुद परिवार से संपर्क करना जांच एजेंसियों के सामने नए सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, सोनम के पिता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. शिलॉन्ग से गाजीपुर की 1162 किलोमीटर की दूरी तय करना और इतने समय तक पुलिस की नजरों से बचना रहस्य को और गहरा बना रहा है. पुलिस अब सोनम से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version