Home राष्ट्रीय दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार(फोटो: ANI)

Heavy Rain In Delhi NCR: सोमवार रात दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. कई इलाकों में जलभराव के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है. बदरपुर बॉर्डर, नोएडा और सफदरजंग रोड जैसे अहम रास्तों पर गाड़ियां घंटों फंसी रहीं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

जलभराव से जूझती दिल्ली, नोएडा में रेंगती गाड़ियां

दिल्ली और फरीदाबाद के बीच बदरपुर बॉर्डर पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है. कई वाहन पानी में फंसे नजर आए. नोएडा के सेक्टर इलाकों से लेकर प्रमुख सड़कों तक गाड़ियां लंबी कतारों में फंसी रहीं. तीन मूर्ति और सफदरजंग रोड जैसे वीआईपी इलाकों में भी जाम की स्थिति बनी रही.

Also Read-पटना में फिर गूंजी गोलियां; एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड अपराधी घायल, 2 गिरफ्तार

दो दिन और परेशान कर सकती है बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-NCR में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है. बुधवार को 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, साथ ही गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को भी तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Also Read-टेक-ऑफ करते जमीन पर गिरा विमान, भीषण आग की चपेट में आया प्लेन, कई की मौत की आशंका

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version