Railway News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्ठा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग(ईआई) को कमीशनिंग किया जाना है. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. आइए जानें, कितनी ट्रेनों का रूट डायवर्ट और रिशिड्यूल किया गया है.
Railway News: रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार 21 फरवरी 2024 को परिवर्तित मार्ग गया-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही है. इसके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गयाहै. दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्ठा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग(ईआई) को कमीशनिंग किया जाना है. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन 21 फरवरी 2025 को रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही है. इस संबंध में हाजीपुर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दियाहै. आइए जानें, कितनी ट्रेनों का रूट डायवर्ट और रिशिड्यूल किया गया है.
रिशिड्यूल की गई ट्रेनें
- 21 फरवरी, 2025 को गया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
- 22 फरवरी 2025 को गया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
- 22 फरवरी 2025 को गया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 63289 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से 30 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
कंट्रोल होकर चलने वाली ट्रेनें
- 21 फरवरी 2025 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस धनबाद और गया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
- 22 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक वाराणसी से खुलने वाली नंबर 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू और परैया के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
- दिनांक 22 फरवरी 2025 एवं 23 फरवरी 2025 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
- 25 फरवरी 2025 को वाराणसी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन और परैया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
- 24 फरवरी 2025 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.