Railway News: दुमका–गोड्डा रेलखंड पर यात्री सुविधा और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कुरमाहाट एवं हंसडीहा स्टेशनों के बीच प्रस्तावित बढै़त हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास शनिवार को किया गया. कार्यक्रम में माननीय सांसद निशिकांत दुबे, मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद रहे.
मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि बढै़त हॉल्ट दुमका और गोड्डा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए ठहराव बिंदु बनेगा, जिससे आस-पास के यात्रियों को यात्रा में काफी सुविधा होगी.
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह हॉल्ट स्टेशन न केवल यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, माल परिवहन और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. उन्होंने बताया कि यह लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी, जो अब पूरी हो रही है. इससे छात्रों, कामकाजी लोगों और व्यापारियों की दैनिक आवाजाही और आसान हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार में DSP के ठिकानों पर SUV का छापा, 75 लाख कैश जब्त, FIR दर्ज
3.39 करोड़ रुपये की लागत से होगा विकास
बढै़त हॉल्ट का निर्माण लगभग 3.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा. योजना के तहत 1000 वर्ग फुट का प्रतीक्षालय, पुरुष एवं महिला शौचालय, उच्च स्तरीय प्लेटफ़ॉर्म, प्लेटफ़ॉर्म शेड, जल आपूर्ति से जुड़ा वाटर बूथ, सीलिंग फैन और लाइटिंग पोल की सुविधा दी जाएगी.
इस हॉल्ट स्टेशन के शुरू होने से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे, दूरस्थ स्टेशनों पर निर्भरता घटेगी और हजारों यात्रियों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी. यह परियोजना बढै़त और आसपास के गाँवों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन