Railway News: इस्टर्न रेलवे तीन ट्रेनों के सेकेंड क्लास के कोचों को बदलकर एसी और स्लीपर क्लास से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इससे अब रेलयात्रियों की यात्रा सुखद होगी.
Railway News: इस्टर्न रेलवे तीन ट्रेनों के सेकेंड क्लास के कोचों को बदलकर एसी और स्लीपर क्लास से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इससे अब रेलयात्रियों की यात्रा सुखद होगी. ट्रेन नंबर 13147/13148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे, जिसमें 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी.2025 तक सियालदह से चलने वाले दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और 17 जनवरी.2025 से 01फरवरी.2025 तक बामनहाट से चलने वाले दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों को बदला जायेगा.
उत्तरबंगा एक्सप्रेस : दो अतिरिक्त स्लीपर द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे
ट्रेन नंबर 13147/13148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे, जिसमें 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सियालदह से चलने वाले दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और 17 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025 तक बामनहाट से चलने वाले दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों को बदला जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कंचनकन्या एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ा जायेगा
ट्रेन नंबर 13149/13150 सियालदह-अलीपुर द्वार-सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा. यह कोच 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सियालदह से चलने वाली एक सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी और 17 जनवरी 2025 से 01 फरवरी.2025 तक अलीपुर द्वार से चलने वाली एक सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी के स्थान पर लगाया जायेगा.
सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस: एक द्वितीय श्रेणी और एक थ्री एसी बोगी जोड़ा जायेगा
ट्रेन नंबर 13189/13190 सियालदह-बालुरघाट-सियालदह एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी की बोगी और एक अतिरिक्त वातानुकूलित (एसी 3 टियर) बोगी जोड़ी जायेगी. यह कोच 16 जनवरी.2025 से 31 जनवरी.2025 तक सियालदह से चलने वाली दो सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी और 17 जनवरी.2025 से 01 फरवरी.2025 तक बालुरघाट से चलने वाली दो सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी के स्थान पर लगाया जायेगा.