Railway News: मालदा रेल मंडल द्वारा यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य को लेकर रेलवे ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इस कारण भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-किऊल इंटरसिटी समेत चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल के परिचालन मार्ग में अस्थायी डायवर्जन किया गया है. जानकारी मालदा मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) द्वारा दी गई है.
हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत अब जाएगी जमालपुर तक
हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को अब जमालपुर तक विस्तारित किया गया है. विस्तार के बाद ट्रेन की समय-सारणी में भी बदलाव हुआ है. अब यह ट्रेन भागलपुर में दोपहर 2.05 बजे के बजाय 1.15 बजे ही पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 22309 की नई समय-सारणी (हावड़ा-जमालपुर)
इसे भी पढ़ें-झारखंड में मूसलधार बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में येलो चेतावनी जारी
- हावड़ा से प्रस्थान: सुबह 7.45 बजे.
- बोलपुर शांति निकेतन: 9.13 बजे.
- रामपुरहाट: 10.00 बजे.
- दुमका: 11.05 बजे.
- नोनीहाट: 11.32 बजे.
- हंसडीहा: 11.50 बजे.
- मंदारहिल: 12.12 बजे.
- बाराहाट: 12.30 बजे.
- भागलपुर: 1.15 बजे.
- जमालपुर: 2.15 बजे.
ट्रेन संख्या 22310 की समय-सारणी (जमालपुर-हावड़ा)
- जमालपुर से प्रस्थान: दोपहर 3.30 बजे.
- भागलपुर: 4.22 बजे.
- बाराहाट: 5.02 बजे.
- मंदारहिल: 5.16 बजे.
- हंसडीहा: 5.38 बजे.
- नोनीहाट: 5.53 बजे.
- दुमका: 6.25 बजे.
- रामपुरहाट: 7.18 बजे.
- बोलपुर शांति निकेतन: 7.56 बजे.
- हावड़ा: रात 10.05 बजे.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
- 13409: मालदा से किऊल — 03 अगस्त को रद्द.
- 13410: किऊल से मालदा — 03 अगस्त को रद्द.
- 13189: सियालदह से बालुरघाट — 30, 31 जुलाई और 01, 02 अगस्त को रद्द.
- 13190: बालुरघाट से सियालदह — 31 जुलाई और 01, 02, 03 अगस्त को रद्द.
डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची
- 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस — 30, 31 जुलाई और 01, 02 अगस्त को रूट डायवर्ट.
- 15619 — 02 सितंबर को डायवर्ट.
- 15620 — 01 सितंबर को डायवर्ट.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट