Rail News: स्वतंत्रता दिवस उत्सव-2025 के उपलक्ष्य में पूर्व मध्य रेल ज़ोन में 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. समस्तीपुर, दानापुर, सोनपुर सहित सभी मंडलों में सफाई के साथ-साथ जनजागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गईं हैं.
हर मंडल में दिखा स्वच्छता अभियान का जोश
भारतीय रेल द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल ने भी 1 से 15 अगस्त, 2025 तक स्वच्छता कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की है. समस्तीपुर, दानापुर, किऊल, राजेन्द्र नगर, सोनपुर समेत कई स्टेशनों और कॉलोनियों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं.
इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी से अब अमृत भारत एक्सप्रेस, गृह मंत्री अमित शाह कल दिखाएंगे हरी झंडी
7 अगस्त को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी बूथ की शुरुआत की गई, जिसमें यात्रियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर स्टेशन पर लाउड स्पीकर से स्वच्छता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया.
बख्तियारपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक की गहन सफाई की गई और किऊल में रेलवे कर्मियों ने श्रमदान कर मिसाल पेश की. समस्तीपुर और सोनपुर मंडलों में रेलवे कॉलोनियों में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता का संदेश दिया गया.
पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कहा है कि यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हर रेलकर्मी की जिम्मेदारी है. यात्रियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है. स्वतंत्रता उत्सव के इस अवसर को “स्वच्छ भारत” के सपनों से जोड़ा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में बागबाड़ी को बाजार समिति के रूप में किया जाएगा विकसित, 89 करोड़ होंगे खर्च
इसे भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट ने लिए 21 बड़े फैसले, बांटी राहत, दिखाई सख्ती; यहां देखें अहम फैसले