Rahul Gandhi, India's opposition leader, during a campaign rally in Delhi, India, on Saturday, May 18, 2024. India's election is past the halfway mark, with campaigning between the main political parties heating up just like the soaring temperatures across the country. Photographer: Prakash Singh/Bloomberg via Getty Images
Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो युवतियों की हत्या को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. BJP सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है. फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
Rahul Gandhi On BJP: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बीजेपी सरकार को घेरते हुए भी कहा कि उनसे न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है. फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है.
27 अगस्त, 2024 मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज इलाके में दलित समाज की 2 युवतियों के शव पेड़ से लटके मिले थे. जहां दोनों सहेलियां जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर कार्यक्रम देखने निकली थीं, मगर घर वापस नहीं पहुंचीं. इनमें से एक युवती के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है. दरअसल, जब परिजनों ने तलाश की तो उन दोनों बच्चियों के शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले थे.
पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका से इनकार कर दिया है. पुलिस इस मामले को सुसाइड से जोड़कर देख रही है. जबकि, इनमें से एक युवती के पिता का कहना है कि मेरी बेटी और पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त जन्माष्टमी के मौके पर झांकी देखने गई थी. मगर, सुबह जानकारी मिली कि दोनों युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह कहीं से न्यायोचित नहीं है.