Parliament Winter Session: संसद परिसर में धक्का-मुक्की के आरोप के बीच देश में राजनीति गरमा गई है.
parliament Winter Session: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसमें राहुल गांधी उस स्थान पर जाते नजर आ रहे हैं जहां धक्का-मुक्की से चोटिल होने के बाद सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बैठे थे. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को जिस समय अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस जगह से गुजर रहे थे. प्रताप सारंगी को देखकर राहुल गांधी थोड़ी देर रुके, तभी वहां मौजूद निशिकांत दूबे समेत तमाम बीजेपी सांसदों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. वीडियो में निशिकांत दूबे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कह रहे हैं, गुंडागर्दी करते हो... बुढ़े को गिरा दिया धक्का देकर.
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया है. दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कर कराया गया. वहीं राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी संसदों ने उन्हें मकर द्वार पर रोक कर उनके साथ धक्का-मुक्की की.
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही कल 20 दिसंबर 2024 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने राज्यसभा में मांग की कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा के सांसदों के साथ जो व्यवहार किया है, उसके लिए कांग्रेस के सभी सदस्यों को सदन तथा पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के गिरने से सिर में लगी चोट, बोले- राहुल गांधी ने धक्का मारा