Kenagar: केनगर प्रखंड क्षेत्र और चम्पानगर नगर पंचायत समेत आसपास के गांवों में बुधवार को गोवर्धन पूजा पूरे उल्लास और भक्ति भाव से मनाई गई. सुबह से ही श्रद्धालु अपनी गायों को स्नान कराकर, नई रस्सी पहनाकर और सजाकर पूजा-अर्चना में जुट गए. वहीं, गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर पारंपरिक तरीके से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की गई.
महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और भगवान गोवर्धन को नैवेद्य अर्पित किया. यह पर्व दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है और इसे प्रकृति, गौवंश और कृषि के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का प्रतीक माना जाता है. पूरे क्षेत्र में दिनभर पूजा, भजन और प्रसाद वितरण का माहौल बना रहा.
इसे भी पढ़ें-नाम-पता अपडेट पर बढ़ा शुल्क, PAN लिंकिंग और KYC में नये नियम लागू