34.7 C
Delhi
Monday, August 18, 2025
- Advertisment -

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक हुई. अधिकारियों को 20 अगस्त तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है, जिससे एयरपोर्ट के अगस्त में शुरू होने की संभावना बढ़ गई है.

Purnia Airport: बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के अंत तक इसका उद्घाटन हो सकता है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. निर्माण एजेंसी को 20 अगस्त तक टर्मिनल भवन सहित सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है.

तेजी से हो रहा निर्माण, 20 अगस्त डेडलाइन

बैठक में टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एप्रोन, एप्रोच पथ और अन्य तकनीकी संरचनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा हुई. मुख्य सचिव ने सभी अभियंताओं और संवेदकों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही, एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

Also Read-गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

बैठक से पहले अधिकारियों ने पोर्टा केबिन, रोड कनेक्टिविटी और निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया. पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण और जमीन अधिग्रहण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया.

शामिल रहे ये बड़े अधिकारी

इस हाईलेवल बैठक में मुख्य सचिव के अलावा एएआई चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, नगर एवं विमानन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद मंडल, एसपी स्वीटी सहरावत, विंग कमांडर सहित वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.

‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ होगा पूर्णिया एयरपोर्ट

पूर्णिया एयरपोर्ट को एक आधुनिकतम सुविधाओं वाले ‘स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग और पांच एयरोब्रिज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

अब तक कितना हुआ काम?

  • टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होने की स्थिति में
  • चारदीवारी का काम हो चुका है पूरा
  • संपर्क पथ और मुख्य सड़क का निर्माण प्रगति पर
  • एनएच-107 से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा
  • भविष्य में पटना-पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी की योजना

इसे भी पढ़ें-

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
36.3 ° C
36.3 °
36.3 °
43 %
5.1kmh
91 %
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close