Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होमगार्ड के 296 पदों पर होने वाली बहाली की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं. अब यह प्रक्रिया 14 जून से 2 जुलाई तक एलएस कॉलेज मैदान में आयोजित की जाएगी. इससे पहले तकनीकी खराबी के कारण बहाली को स्थगित कर दिया गया था.
इस बहाली के लिए जिले के अलग-अलग प्रखंडों से कुल 17,319 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इन सभी अभ्यर्थियों को अब 14 जून से शुरू होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्यों स्थगित हुई थी पिछली बहाली?
बता दें कि 5 मई को होने वाली होमगार्ड बहाली को पहले ही दिन तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया था. उस समय शारीरिक दक्षता परीक्षा आरएफआईडी (RFID) के माध्यम से होनी थी, लेकिन इसमें आई तकनीकी दिक्कत के कारण जिला चयन समिति ने पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया था. चयनित एजेंसी भी तकनीकी जांच में अपनी अक्षमता जाहिर कर चुकी थी. इसी वजह से नए सिरे से एजेंसी का चयन किया गया और अब नई तिथियां घोषित की गई हैं.
बहाली की तैयारी जोरों पर
जिला समादेष्टा कार्यालय ने नई बहाली की तैयारी के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक एजेंसियों को अपनी तकनीकी और वित्तीय बोलियां दो अलग-अलग लिफाफों में 3 जून दोपहर 2 बजे तक समाहरणालय सभाकक्ष में जमा करनी होंगी. बहाली स्थल पर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच के लिए बैरिकेडिंग, वाटरप्रूफ टेंट पंडाल, लाइट और जनरेटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी.
यह उन सभी 17,319 अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो बिहार होमगार्ड में शामिल होने का सपना देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
- पताही एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होने की उम्मीद! AAI टीम ने किया निरीक्षण
- भागलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को मिला मंच
- बिहार के मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचे नीतीश, NDA बैठक में लेंगे भाग
- लातेहार में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर
- CCTNS के जरिए अपराध नियंत्रण की डिजिटल पहल, भागलपुर प्रशासन हुआ एक्टिव