बिजली सुधार होगा.
भागलपुर शहर की बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम पहल हुई है. बरारी और मायागंज पावर सब स्टेशनों के कंट्रोल रूम बिल्डिंग के विस्तारीकरण को स्वीकृति दे दी गई है. इस कार्य पर कुल 20 लाख 74 हजार 670 रुपये खर्च किए जाएंगे.
फिलहाल दोनों सब स्टेशनों के कंट्रोल रूम काफी छोटे और संकरे हैं, जिससे कर्मचारियों को रोजमर्रा के संचालन में दिक्कत होती है. अब विस्तारीकरण के बाद ये कंट्रोल रूम न केवल आकार में बड़े होंगे, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किए जाएंगे. इससे बिजली आपूर्ति का प्रबंधन आसान होगा और तकनीकी समस्याओं का समाधान भी तेज़ी से हो सकेगा.
विस्तारित कंट्रोल रूम से बिजली से जुड़ी शिकायतों का जल्द समाधान किया जा सकेगा. आम उपभोक्ताओं को अब बार-बार ट्रिपिंग, फॉल्ट या देरी जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी. यह कदम शहरवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा.
इस निर्माण कार्य को मुख्यालय स्तर से कराया जाएगा. इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तकनीकी बिड 17 जून को खोली जाएगी, जिसके बाद वित्तीय बिड खोली जाएगी और एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को तीन महीने में यह कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा.