Bhagalpur News: भागलपुर के JLNMCH से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 जुलाई से इंडोर इलाज शुरू करने की तैयारी गुरुवार को भी जारी रही. अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के निर्देश पर 28 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर और 14 स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है. साथ ही 42 पुरुष नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है. अब मायागंज अस्पताल का यह मेडिकल स्टाफ सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में मरीजों की देखभाल करेगा. वहीं भर्ती मरीजों के लिए भोजन और सफाई की जिम्मेदारी जीविका समूह को सौंपी गई है. लाउंड्री सेवाओं का काम जल्द ही किसी एजेंसी को आवंटित किया जाएगा ताकि मरीजों को सभी सुविधाएं समय पर मिल सकें.
20 जुलाई से शुरू होगी भर्ती सेवा, शुरुआती चरण में मिलेगी कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी यूनिट
अस्पताल प्रबंधन का लक्ष्य है कि शुरुआती चरण में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी जैसी प्रमुख सेवाएं एक्टिव की जाएं. इनडोर इलाज की शुरुआत से गंभीर मरीजों को समर्पित और सुविधा-युक्त चिकित्सा मिल सकेगी. फिलहाल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा