29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडPremalu: एक छोटी सी फिल्म ने किया बड़ा कमाल, 4500% कमाया मुनाफा,...

    Premalu: एक छोटी सी फिल्म ने किया बड़ा कमाल, 4500% कमाया मुनाफा, ओटीटी पर भी मचाई धमाल

    Premalu: “पठान”, “जवान”, “एनिमल”, और “सलार” जैसी बड़ी फिल्मों ने पिछले साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी लेकिन, 2024 में बड़ी सुपरस्टार्स और बिग बजट फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं, लेकिन एक छोटी सी फिल्म ने बड़ा कमाल किया है. मलयालम फिल्म “प्रेमलु” ने 4500% मुनाफा कमाया है और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है. डिज्नी हॉटस्टार पर भी धूम मचा रही है.

    Premalu: एक छोटी सी फिल्म ने किया बड़ा कमाल, 4500% कमाया मुनाफा, ओटीटी पर भी मचाई धमाल
    Premalu Film

    “प्रेमलु” फिल्म की शानदार सफलता

    साल 2024 के फरवरी महीने में रिलीज हुई थी. मलयालम फिल्म “प्रेमलु” ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी. 3 करोड़ के बजट में बनने वाली यह फिल्म सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई. “प्रेमलु” ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये फिल्म सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. “प्रेमलु” एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसकी कहानी ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया. इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की है. किसी भी फिल्म के लिए अपने बजट से 4500 फीसदी मुनाफा कमाना बहुत बड़ी बात है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

    Premalu: एक छोटी सी फिल्म ने किया बड़ा कमाल, 4500% कमाया मुनाफा, ओटीटी पर भी मचाई धमाल
    Premalu Film

    तुलना इनसे

    प्रभास स्टारर “कल्की 2898 एडी” ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी, लेकिन फिल्म ने सिर्फ 70 फीसदी प्रॉफिट कमाया. ऋतिक रोशन की “फाइटर” भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही, लेकिन उसे सिर्फ 775 फीसदी मुनाफा हुआ. ऐसे में “प्रेमलु” जैसी कम बजट फिल्म ने 4500 फीसदी मुनाफे के साथ इन दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.“प्रेमलु” न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि डिज्नी हॉटस्टार पर भी इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें