Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार देर शाम पटना लौट आए हैं. वह प्रगति यात्रा पर सुपौल में थे. मंगलवार को किशनगंज के लिए निकलेंगे और जिले की योजनाओं का समीक्षा करेंगे.
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में कहा कि जिले के वीरपुर में मौजूदा हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल कराने के लिए अपना अनुरोध केंद्र सरकार को भेजेगी. हालांकि, वह सुपौल की यात्रा पूरी कर पटला लौट आए हैं और वे मंगलवार को किशनगंज जिले की योजनाओं का मुआयना एवं समीक्षा करेंगे. लेकिन,सुपौल में उन्होंने कहा कि वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हो सकेगा,
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को सुपौल में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जायेगी. निबंधन कार्यालय खुलने पर यहां लोगों को भूमि निबंधन कार्य में सहूलियत होगी. भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी.
सीएम देर शाम लौट पटना
सीएम नीतीश कुमार सुपौल की यात्रा पूरी कर देर शाम पटना लौटे हैं. वे मंगलवार को निकलेंगे और किशनगंज पहुंचकर जिले की योजनाओं का मुआयना एवं समीक्षा करेंगे. इसके पहले समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 में इस इलाके में भीषण बाढ़ आयी थी, जिससे सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला काफी प्रभावित हुआ था. हमलोगों ने हर स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य बड़े पैमाने पर किया था.
प्रगति यात्रा के क्रम में विभिन्न जिलों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों को देख रहे हैं. साथ ही लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. कर्ज लेकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की गयी. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही हमलोगों ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम किया है.
बिना नाम लिए सीएम ने कहा-जिन लोगों का राज था, उन्होंने कुछ नहीं किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले 15 सालों तक जिन लोगों का राज था, उन्होंने कुछ नहीं किया. उस समय बिहार में शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे. अब अपनी जरूरत के मुताबिक पुरुष हो या महिला जब जहां जाना चाहे निडर होकर जा रहे हैं. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है.