Bhagalpur: भागलपुर के व्यवसायिक जगत से सक्रिय रूप से जुड़े और चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव प्रदीप जैन को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है. उनके राजनीतिक कद में इस महत्वपूर्ण बढ़ोतरी से भागलपुर के उद्योग-व्यापार क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
प्रदीप जैन लंबे समय से भागलपुर के व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चेंबर से जुड़ाव के साथ-साथ वे विभिन्न सामाजिक मंचों पर भी सक्रिय रहे हैं, जिससे उनकी एक प्रभावशाली पहचान बनी है.
उनकी नियुक्ति पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया, महासचिव पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष अजीत जैन, अनिल खेतान, अनिल कड़ेल, कोषाध्यक्ष संजय जैन और सचिव दीपक शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे भागलपुर के लिए गौरव की बात बताया.
व्यापारियों का मानना है कि प्रदीप जैन की यह नई जिम्मेदारी व्यापार और उद्योग से जुड़ी समस्याओं को राज्यस्तर पर उठाने में सहायक होगी. उनकी नियुक्ति को क्षेत्रीय नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमताओं का सम्मान माना जा रहा है.