Categories: बॉलीवुड

प्रभास की फिल्म ''कल्कि'' ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये

Published by
By HelloCities24
Share

Box Office Collection Day 41: कल्की ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कल्कि ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं. दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से यह फिल्म सजी है.

Kalki 2898 : 'कल्कि 2898 एडी' 40 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. प्रभास की इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह अब इंडिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं.

सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि ने 6 अगस्त शाम 7 बजे तक 28 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने इंडिया के साथ ही वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई है. इस फिल्म ने इंडिया में 640.43 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख खान की जवान को भी छोड़ा पीछे

कल्कि ने शाहरुख खान की जवान फिल्क को भी पीछे छोड़ दिया है. बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कल्कि ने शाहरुख खान की 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' से कल्की आगे निकल गयी है. 640.43 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह फिल्म इंडिया में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. कल्कि से आगे इस लिस्ट में 'बाहुबली 2' (1032.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये) और आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) शामिल है.

इंडिया की महंगी 'कल्कि'

कल्कि इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है. डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी पर मेकर्स ने 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. फिल्म ने अपने बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया है. इंडिया में जहां कल्कि ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ते हुए टोटल 640.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 1034.60 करोड़ रुपये हो चुका है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज