Porbandar Helicopter Crash : गुजरात के पोरबंदर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
#UPDATE | As per inputs, there were three personnel including two pilots in the chopper. All three have lost their lives in the incident: ICG Officials https://t.co/XyM9Hatola
— ANI (@ANI) January 5, 2025
Porbandar Helicopter Crash :गुजराज के पोरबंदर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का वीडियो सामने आया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की भी सूचना मिली है. कोस्ट गार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा था, तभी उसमें टेक्निकल फॉल्ट आ गया और देखते ही देखते वह क्रैश कर गया. यानी, दुर्घटना हो गया.
#WATCH | Gujarat: Indian Coast Guard ALH Dhruv crashed in Porbandar, Gujarat during a routine training sortie.
— ANI (@ANI) January 5, 2025
(Visuals from Bhavsinhji Civil Hospital in Porbandar) https://t.co/XyM9Hatola pic.twitter.com/GjKLKWOKIn
घटना के बाद संबंधित विभागों ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है. आईसीजी अधिकारी की मानें तो हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे. तीनों की मौत हो गई है.
दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया जा रहा है. Smriti Sharma (@SmritiSharma_) नाम के एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. यूजर ने दावा किया है कि वीडियो हादसे का है.
देखें हादसे का वीडियो
Helicopter crashes at #Porbandar Coast Guard Airport, all taken to Civil Hospital, 3 death . pic.twitter.com/jzvAIW4IQS
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) January 5, 2025