Kolkata News: डेबरा में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया, जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया.
जानकारी के अनुसार, डेबरा में आबकारी विभाग के अभियान के दौरान आदिवासी युवक डॉ. सोरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पहले से ही आक्रोशित थे. इसी मामले और भाजपा नेता तन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने छह घंटे का डेबरा बंद का आह्वान किया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाई सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे थे और जाम लगाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता चला गया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई.
स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं, भाजपा नेता तन्मय दास का आरोप है कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस के दबाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-दीघा जगन्नाथ धाम ने शुरू की नई सुविधा, महाप्रसाद सीधे घर पहुंचेगा