Bhagalpur News : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में हरे झंडे को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने नियंत्रण बनाते हुए कुछ लोगों को थाने में हिरासत में लिया.
थाने के बाहर स्थानीय लोग गिरफ्तार व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए इकट्ठा हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और अब तक किसी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने जनता से संयम बनाए रखने का अनुरोध करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती है.
नगर निगम ने कंबल खरीद के लिए दिए निर्देश
नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी इंजीनियरों को कंबल खरीद के लिए एस्टीमेट तैयार करने और एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए.
इसके अलावा, आयुक्त ने निगम की योजना शाखा का औचक निरीक्षण कर फाइलों की व्यवस्थित जांच की और योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मांगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर प्रति वार्ड 40-40 लाख रुपये की नई योजनाओं की निविदा जारी की जाएगी. लंबित योजनाओं में बकाया राशि के कारण रुकावट को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़कर समाधान किया जाएगा. शापूरजी एजेंसी को भी ईआरपी यानी ऑनलाइन ग्रीवांस सिस्टम का सॉफ्टवेयर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें