BhagalpurNews: भागलपुर में काव्य वसंत समारोह आयोजित हुई. इसमें एक से बढ़कर एक कवियों ने उपस्थिति दर्ज करायी और प्रस्तुति दी.
BhagalpurNews: भागलपुर में काव्य वसंत समारोह आयोजित हुई. इसमें एक से बढ़कर एक कवियों ने उपस्थिति दर्ज करायी और प्रस्तुति दी. आयोजन साहित्यिक संस्था साहित्य सफर की ओर से स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में किया गया. अध्यक्षता संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. समारोह का उद्घाटन कवि प्रेम कुमार प्रिय सहत उपस्थित कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कवि प्रेम कुमार प्रिय ने अपनी कविता कही. उन्होंने कहा कि “वसंत जब बहता है, वसंत कुछ कहता है” पढ़ते हुए कहा कि सभी ऋतुओं का राजा है वसंत. वसंत जीवन में एक संदेश देती है. वह संदेश है आनंद और उत्सव का.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौके पर कवि रंजन कुमार राय ने अपनी कविता ”आओ वसंत के साथ चले, आओ वसंत से गले मिले” प्रस्तुत किया. कवि अजय शंकर ने अपनी कविता ”जो रसमय करें वह बसंत, जो वरबस बहे वह वसंत. प्रस्तुत किया. मौके पर संजीत कुमार राय, शिवम कुमार, इंद्रजीत, गोपाल, अभिषेक कुमार अन्य थे.