Bhagalpur News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भागलपुर डीएम ने हवाई अड्डा में मंगलवार को 18 फरवरी को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने व्यवस्था की समीक्षा बारी-बारी से संबंधित पदाधिकारी से की गई.

Bhagalpur News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भागलपुर डीएम ने हवाई अड्डा में मंगलवार 18 फरवरी 2024 को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने व्यवस्था की समीक्षा बारी-बारी से संबंधित पदाधिकारी से की गई. भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 24 फरवरी को निर्धारित है.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी हेलीपैड निर्माण की स्थिति, वाहन पार्किंग स्थल की तैयारी, आवसन स्थल का चयन, चिकित्सा व्यवस्था, मंच निर्माण की स्थिति, बैरिकेडिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, पास बनाने की स्थिति, शौचालय निर्माण, पानी टैंकर, वॉटर एटीएम की व्यवस्था की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी से की गई.
प्रधानमंत्री के VC के लिए कनेक्टिविटी एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था, जिनमें हॉटलाइन, लीजलाइन की व्यवस्था भी शामिल है, हेलीपैड, पंडाल, वीवीपीवीपी, मीडिया गैलरी, मुख्य मंच के समीप अग्निशमन के उपकरण की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई.

बैठक में नगर आयुक्त प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा एवं सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया साहित्य संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
100 शौचालय की हो गई व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि लगभग 100 शौचालय की व्यवस्था हो गई है, जो वॉटर टैंक के साथ है. इनमें से 40 शौचालय महिलाओं के लिए एवं 60 शौचालय पुरुष के लिए रखने के लिए निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने कहां कि गर्मी का समय है, इसलिए पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए टैंकर के ऊपर शेड या बर्फ की व्यवस्था की जाये.
इसे भी पढ़ें
ज्ञानेश कुमार बने चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 2029 तक संभालेंगे जिम्मेदारी
बिल्कुल रेडी मोड में रहेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
डीएम ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बिल्कुल रेडी मोड में रखने का निर्देश दिया है. चिकित्सा टीम का गठन कर लेने के लिए सिविल सर्जन एवं जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी चालक एवं कंडक्टर के लिए शेड का निर्माण किया जाये जो जल एवं शौचालय युक्त हो.
24 फरवरी को शहर की यातायात व्यवस्था का प्लान 2-3 दिन पहले मीडिया के माध्यम से प्रसारित प्रचारित किया जायेगा, ताकि लोगों को वैकल्पिक रूट की जानकारी रहे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नगर आयुक्त को हॉकर एवं होटल वालों के साथ बैठक करने का मिला टास्क
डीएम ने नगर आयुक्त से कहा कि वह हॉकर एवं होटल वालों के साथ बैठक कर उन्हें अपने वेस्ट (कचरा) का निष्पादन सही तरीके से करने के लिए निर्देशित किया जाये. साथ ही स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.
उन्होंने हवाई अड्डा लॉउन्ज के समीप ही एक राज्य स्तरीय कृषि प्रदर्शनी लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया, जिसमें भागलपुर का कतरनी चूड़ा, जर्दालू आम एवं सिल्क को शामिल करने को कहा गया है.