PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने बिहार को एक महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी दी. बक्सर से भागलपुर तक बनने वाले हाई-स्पीड कॉरिडोर के मोकामा-मुंगेर खंड के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित निर्माण को हरी झंडी मिली. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह खंड 82.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए लगभग ₹4,447 करोड़ का बजट तय किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पटना से नेपाल की दूरी होगी आसान, दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत
यात्रा समय में करीब 1 घंटे की बचत होगी : अश्विनी वैष्णव
बिहार में कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने मोकामा-मुंगेर 4-लेन ग्रीनफील्ड सेक्शन को मंजूरी दी है। इससे यात्रा का समय बचेगा, साथ ही रोजगार-कारोबार के नए अवसर बनेंगे।https://t.co/dSxOAJAzMT
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2025
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोकामा-मुंगेर खंड बन जाने के बाद यात्रियों और मालवाहनों को कुल यात्रा समय में करीब 1 घंटे की बचत होगी. बक्सर से पटना तक पहले से ही सड़क नेटवर्क मजबूत है, जबकि पटना से फतुहा और फतुहा से बेगूसराय के मार्ग पहले से कार्यान्वित हैं.
नया कॉरिडोर मोकामा से भागलपुर तक
यह नया कॉरिडोर मोकामा, बरहिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर जैसे प्रमुख शहरों से गुजरते हुए अंततः भागलपुर तक पहुंचेगा. इससे न केवल यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.
Cabinet approved four laning of Mokama – Munger section of Buxar – Bhagalpur corridor in Bihar (82.4 km | ₹4,447 Cr)
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 10, 2025
🛣️ To boost travel efficiency between Patna and Munger, completing the corridor along the southern bank of Ganga Ji
🛣️ Will cut travel time by 1 hour pic.twitter.com/RHmASSlpA3
और तेज होगी माल ढुलाई और वाणिज्यिक गतिविधियां
पूर्वी बिहार का यह बेल्ट औद्योगिक दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहा है. यहाँ आयुध कारखाने, लोकोमोटिव वर्कशॉप (जमालपुर), फूड प्रोसेसिंग यूनिट और लॉजिस्टिक/वेयरहाउसिंग सेंटर मौजूद हैं. भागलपुर सिल्क और टेक्सटाइल उद्योग की वजह से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं. मोकामा-मुंगेर खंड के बन जाने से माल ढुलाई और वाणिज्यिक गतिविधियां और तेज होंगी.
इसे भी पढ़ें-बख्तियारपुर में मतदाता सूची की बड़ी गड़बड़ी, समस्तीपुर और वैशाली के वोटर मिले शामिल
डिजाइन गति 100 किमी/घंटा रखी
इस 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित कॉरिडोर में टोल टैक्स सुविधा होगी. वाहन औसतन 80 किमी/घंटा की गति से चलेंगे, जबकि डिजाइन गति 100 किमी/घंटा रखी गई है. इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलेगा.
अगर आप चाहें तो मैं अब इस खबर के लिए SEO टाइटल, 145 अक्षर का मेटा डिस्क्रिप्शन और इंग्लिश टैग्स/हैशटैग्स भी तैयार कर दूँ, जो पूरी तरह कॉपी-फ्री और SEO फ्रेंडली होंगे.
इसे भी पढ़ें-
लोदना में जर्जर आवास ढहा, दो बच्चों सहित तीन की मौत, 4 घायल
कतरास में डबल ट्रेजेडी, भू-धंसान से घर ध्वस्त, सर्विस वैन 100 फीट नीचे खाई में गिरी